चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कैसा रहा उनका टेस्ट करियर, इसके हाईलाइट्स क्या रहे, पुजारा को किस बात का मलाल होना चाहिए, क्यों बड़े प्लेयर्स को फेयरवेल मैच खेलने को नहीं मिलता? एशिया कप के लिए इंडियन टीम में चौंकाने वाले बदलाव क्या रहे, शुभमन गिल का सेलेक्शन क्यों खटकता है, इससे किस तरह का सिरदर्द पैदा हो सकता है, श्रेयस अय्यर को किस वजह से नहीं चुना गया, क्या अय्यर के साथ ऐटिटूड प्रॉब्लम है और भी बहुत कुछ सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़, राहुल रावत और कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह